Hindi

 एक बाईबल अध्ययन समूह का आरम्भ कैसे करें

हम विश्वास करते हैं और परमेश्वर की इच्छा है कि आप जो हैं, जंहा रहते हैं, काम करते हैं या जो सामाजिक व्यवस्था है, वंहा आपको अनन्त के लिए प्रभावित करने में इस्तेमाल करें | प्रारम्भ करने के लिए यंहा तीन सरल कदम हैं |

1. प्रार्थना
यह प्रार्थना और सम्बध के साथ आरंभ होता है

प्रार्थना

  • उस मित्र के लिए प्रार्थना करें जो आपको बाईबल अध्ययन समूह आरम्भ करने में सहायता करेगा |
  • नियमित रूप से एक साथ प्रार्थना करें | परमेश्वर से उसकी योजना और मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना करें |
  • अपने क्षेत्र में चलते हुए प्रार्थना करें | परमेश्वर के आशीष और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें |
  • लोगों का नाम लेकर प्रार्थना करें | लोगों से मुलाकात ,उनकी देखभाल और उनकी सेवा का अवसर मिलने के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करें |देखभाल करने का काम लोगों के हृदय को खोलता है और सम्बंध को मजबूत बनाता है |
  • उनके बाईबल अध्ययन में रूचि लेने के लिए प्रार्थना करें |

संबंध:-

  • उन लोगों के साथ मिलें जो आपके नजदीक रहते,काम करते और समाज से जुड़े हैं | मित्र बने और उत्साहित करें |
  • बातचीत करने का पहल करें – अच्छे प्रश्न पूछें और अच्छा सुनने वाला बनें |
  • एक साथ कॉफ़ी,चाय या भोजन में समय बितायें |
  • प्रेम प्रकट करने ,देने और सेवा करने का अवसर ढूंढें |

2. जुड़े रहना
.... रूचि रखने वालों को ढूंढें

एकत्रित होने की योजना बनायें

  • तारीख ,समय और स्थान निश्चित करें
  • आने के लिए इच्छुक लोगों की सूची बनायें
  • प्रार्थना के साथ निमंत्रण दें |
  • यदि आप चाहें तो नाश्ता का प्रबन्ध करें |
  • बातचीत करने के लिए प्रश्नों की सूची या समूह से” परिचित” होने का कार्यक्रम रखें |

समूह को अगुवाई करने का मार्गदर्शन

  • यदि इच्छा हो ,तो कॉफ़ी ,चाय और नाश्ता का इंतजाम करें |
  • स्वागत करें ,अपना परिचय दें और एक दुसरे को जानें (प्रश्नों का प्रयोग या एक दुसरे के साथ आनंद उठाने का अवसर दें |
  • समय की समाप्ति पर कुछ इस प्रकार कहें “ हमने एक साथ बहुत अच्छा समय बिताये | मैं एक अच्छा वातावरण और एक देखभाल करने वाला समुदाय बनाना चाहता हूँ , जहाँ एक साथ बाईबल अध्ययन कर सकें और जो कहता है और हम से सम्बद्ध रखता है, उसका खोज कर सकें | यदि आप इच्छुक हैं तो कृपया जानकारी दीजिये”

3. अगुवाई
... अब आरम्भ करें

  • प्रत्येक व्यक्ति के लिए अध्ययन मार्गदर्शिका की कॉपी डौनलोड और प्रिंट करें
  • अध्ययन मार्गदर्शिका में सुझाव दिए गए धर्मशास्त्र के चार समूहों मेसे एक को चुनें
  • सहभागियों को प्रतिदिन के प्रश्नों का उतर लिखने के लिए नॉट बुक की आवश्यकता होगी |

 

 

हिन्दी में बाईबल अध्ययन

  • लाईट (Hindi - Light)

    4.5/5 rating (2 votes)
    लाईट (Hindi - Light)

    लाईट:- समुद्री कछुए का जीवन समुद्र में रहता है | जब अपने प्राकृतिक निवासस्थान से किसी कृत्रिम लाईट में चला जाता है तो उसकी मृत्यु निश्चित है | यीशु ने घोषणा किया, “मैं जगत की ज्योति हूँ ----ज्योति जो जीवन को पहुँचाता है” यूहन्ना 8 :12 | चार मुख्य अध्ययन में गहराई से खोज कीजिये जो जीवन,संबंध,चमत्कार और यीशु के सन्देश पर केन्द्रित है |
  • विश्वास (Hindi - Faith)

    4.0/5 rating 1 vote
    विश्वास (Hindi - Faith)

    विश्वास: परमेश्वर ने पक्षियों को उड़ने के लिए रचा है ,घोंसले में ही हमेशा रुके रहने के लिए नहीं | बाइबल ऐसे लोगों की कहानियों से भरें हैं ,जो उदासीनता और अनाज्ञाकारिता के कारण जीवन में बढ़ नहीं रहे हैं ,वैसा ही ऐसे लोगों की कहानियाँ हैं, जो अपने अद्भुत विश्वास के पंखों से ऊंचाइयों पर उड़ रहे हैं | दर्जनों बाइबल पात्रों के साथ-साथ यीशु और पौलुस की शिक्षाओं के जीवन का अध्ययन करें | विश्वास की पंखों द्वारा ऊंचाइयों पर उड़ने के लिए सीखें |

What is NBS2GO?

NBS2GO = Neighbor Bible Studies 2GO. This website is the simple packaging of ideas, resources, and inspiration to equip believers to launch and multiply Bible study groups.


What's the big deal about a neighbor Bible study group?

A neighbor Bible study group brings together a wide range of seekers and Christ-followers to study, discuss, and encourage one another toward life application of God’s Word. This blending of spiritual maturity levels creates a dynamic, life-transforming community. Friendships are formed, and group members are equipped to minister to others where they do life. 

NLT Scripture references on nbs2go.com and in publications, unless otherwise noted.

Contact Us

Please let us know your name.
Please let us know your email address.
Please choose one.
Please let us know your message.
Invalid Input

By clicking the "Send" button below, you agree to receive email updates from NBS2GO and agree to Cru’s privacy policy.